scorecardresearch
 

आईएसआईएस आतंकी के खात्मे का लाइव वीडियो वायरल

आईएस आतंकवादियों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो किसी भी इंसान को विचलित कर सकता है. यह एक आतंकी के खात्मे का लाइव वीडियो है. आईएसआईएस का एक आतंकी कैमरे के सामने है और उस पर एक बम आकर गिर जाता है.

Advertisement
X
हमले के वक्त आईएस आतंकी कैमरे के सामने खड़ा होकर बोल रहा था
हमले के वक्त आईएस आतंकी कैमरे के सामने खड़ा होकर बोल रहा था

आईएस आतंकवादियों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो किसी भी इंसान को विचलित कर सकता है. यह एक आतंकी के खात्मे का लाइव वीडियो है. आईएसआईएस का एक आतंकी कैमरे के सामने है और उस पर एक बम आकर गिर जाता है.

वीडियो में दिख रहा है कि सीरिया के रेगिस्तानी इलाके में आईएसआईएस का एक आतंकी कैमरे के सामने बोल रहा है. वह आतंकी एक प्रोपेगैंडा वीडियो बना रहा है. तभी मौत उसके सिर पर आ जाती है. और एक मोर्टार उसके पास आकर गिरता है. इसके बाद कैमरे पर बोलने वाले आतंकी के चीथड़े उड़ जाते हैं.

Advertisement



इससे पहले मोर्टार को आता देख आतंकी झुककर बचने की कोशिश भी करता है. लेकिन वो बच नहीं पाता. इस वीडियो को कैमरे पर शूट करने वाला कैमरामैन अहमद अबू हमजा भा मारा इस हमले में मारा जा चुका है. मगर आतंकवादी के खात्मे का यह मंजर उसी के कैमरे में कैद हो गया.

अब इंटरनेट पर यह वीडियो खूब वायरल हो चुका है. अभी तक दो लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. और इसे शेयर करने का सिलसिला अभी भी जारी है.

Advertisement
Advertisement