scorecardresearch
 

दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन के खिलाफ तीसरी चार्जशीट, हथियार के लिए पैसे देने का आरोप

क्राइम ब्रांच ने गुलफाम की लाइसेंसी पिस्टल और 7 लाइव कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक गुलफाम ने पूछताछ में खुलासा किया कि वो एंटी CAA प्रोटेस्ट में शामिल था. गुलफाम ने खुलासा किया कि ताहिर हुसैन ने उसे बड़े दंगे के लिए तैयार रहने को कहा था और हथियार खरीदने के लिए 15 हजार रुपये भी दिए थे.

Advertisement
X
ताहिर हुसैन (बीच में) फोटो- पीटीआई
ताहिर हुसैन (बीच में) फोटो- पीटीआई

Advertisement

  • ताहिर हुसैन के खिलाफ तीसरी चार्जशीट
  • दिल्ली में बड़े दंगे की तैयारी का आरोप
  • हथियार खरीदने दिए पैसे- दिल्ली पुलिस
दिल्ली हिंसा मामले में आम आदमी पार्टी से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. चांदबाग हिंसा और आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में चार्जशीट दायर होने के बाद एक और चार्जशीट में ताहिर हुसैन का नाम सामने आया है. दिल्ली पुलिस ये चार्जशीट आज फाइल कर रही है. ताहिर हुसैन के खिलाफ ये तीसरी चार्जशीट है.

एक और केस में ताहिर हुसैन का नाम

ये मामला दिल्ली हिंसा के दौरान 25 फरवरी का है. 23 साल के युवक अजय गोस्वामी को 25 फरवरी को गोली मारी गई थी. गोली लगने के बाद अजय को अस्पताल में भर्ती किया गया और इलाज के बाद उसे बचा लिया गया था. पुलिस के मुताबिक अजय को आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के घर के बाहर गोली मारी गई थी.

Advertisement

पढ़ें- कॉन्स्टेबल रतन लाल मर्डर केस: क्राइम ब्रांच आज दाखिल करेगी चार्जशीट, 17 को बनाया आरोपी

अजय नाम के शख्स को लगी थी गोली

दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक अजय ने अपने बयान में गुलफाम और तनवीर नाम के शख्स का नाम लिया था और खुलासा किया था कि उसे गोली मारने में दोनों शामिल थे.

अजय ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि तनवीर और गुलफाम कई लोगों के साथ मिलकर ताहिर हुसैन की छत से फायरिंग कर रहे थे.

इस मामले में क्राइम ब्रांच ने कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें गुलफाम, तनवीर, ताहिर हुसैन और ताहिर का भाई शाह आलम शामिल है. इनके खिलाफ दिल्ली पुलिस चार्जशीट दायर कर रही है.

'बड़े दंगे के लिए तैयार रहो'

क्राइम ब्रांच ने गुलफाम की लाइसेंसी पिस्टल और 7 लाइव कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक गुलफाम ने पूछताछ में खुलासा किया कि वो एंटी CAA प्रोटेस्ट में शामिल था. गुलफाम ने खुलासा किया कि ताहिर हुसैन ने उसे बड़े दंगे के लिए तैयार रहने को कहा था और हथियार खरीदने के लिए 15 हजार रुपये भी दिए थे.

गुलफाम ने 100 राउंड गोलियां खरीदी

रिपोर्ट के मुताबिक दंगे से काफी पहले 31 जनवरी को गुलफाम ने 100 राउंड कारतूस खरीदा था. पुलिस का आरोप है कि गुलफाम ने दंगों के दौरान 200 राउंड फायरिंग भी की थी.

Advertisement

चार्जशीट में कहा गया है कि बड़े दंगे की तैयारी के लिए गोलियों की खरीदारी और ताहिर हुसैन के घर से अंधाधुंध फायरिंग साजिश को दिखाता है.

Advertisement
Advertisement