अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती हमलावर ने अदालत के कर्मचारियों को ले जा रही एक मिनीबस को अपना निशाना बना लिया. इस हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए. यह जानकारी एक अफगान अधिकारी ने दी.
अफगानिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. गृह मंत्रालय के उपप्रवक्ता नजीब दानिश ने कहा कि पैदल आए आत्मघाती हमलावर ने शहर के पश्चिमी हिस्से में इस वाहन के पास जाकर अपने शरीर पर बंधे विस्फोटकों में विस्फोट कर दिया.
यह हमला एक ऐसे समय पर हुआ है, जब तालिबान ने पाकिस्तान में शनिवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में मुल्ला अख्तर मंसूर की मौत के बाद अपने नए नेता को चुन लिया है.
उपप्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि बुधवार के इस बम हमले में हताहत होने वाले लोगों में अदालत के कर्मचारी और नागरिक शामिल हैं. विस्फोट में चार लोग घायल भी हो गए.
दानिश के मुताबिक मिनीबस पड़ोसी मैदान वरदक प्रांत के न्याय विभाग की थी और जिस समय इस पर हमला हुआ, यह कर्मचारियों को लेकर जा रही थी.
इस हमले के एक घंटे के भीतर तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली. सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई में तालिबान अक्सर सरकारी कर्मचारियों को अपना निशाना बनाता रहा है.