अफगानिस्तान के खाक-ए-अफगान जिले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक वफादार आत्मघाती हमलावर ने तालिबान आतंकवादियों को निशाना बनाया है. इसमें एक प्रमुख तालिबान कमांडर मारा गया और एक गंभीर रूप से घायल है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस अधिकारी अब्दुल रजाक के हवाले से बताया कि आत्मघाती हमलावर ने तालिबान आतंकवादियों के बीच खुद को उड़ा लिया. इसमें कमांडर मुल्ला पीर आगा मारा गया, जबकि एक आतंकी मुल्ला माती घायल है.
बताते चलें कि मुल्ला माती जाबुल प्रांत में तालिबान का बेहद खूंखार आतंकवादी है. यह पहली बार है कि इस्लामिक स्टेट ने अफगानिस्तान में प्रतिद्वंद्वी तालिबान के खिलाफ आत्मघाती हमले को अंजाम दिया है.