अफगानिस्तान का कंधार एयरपोर्ट पर मंगलवार की शाम गोलियों और बम धमाकों की आवाज से गूंज उठा. यहां तीन आत्मघाती तालिबानी लड़ाकों ने हमला बोल दिया. उन्होंने एयरपोर्ट और अफगान-नाटो मिलिट्री बेस सहित रिहायशी इलाकों में जमकर गोलीबारी की है. हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
जानकारी के मुताबिक, आतंकी संगठन तालिबान के तीन आत्मघाती हमलावरों ने कंधार एयरपोर्ट और उसके पास स्थित एक स्कूल पर धावा बोल दिया. आत्मघाती आतंकी स्कूल कैंपस में घुसना चाहते थे, जिसमें एयरपोर्ट कर्मचारियों के बच्चे पढ़ते हैं. अफगान सुरक्षाकर्मियों और तीनों आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है.
बताते चलें कि सोमवार की रात कंधार के एक पुलिस थाने पर भी तालिबान आतंकियों ने हमला बोल दिया था. जवाबी कार्रवाई करते हुए अफगान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया गया, जबकि इस हमले में पांच लोग घायल हो गए थे. तीनों आतंकी स्वचालित बंदूक और ग्रेनेड से लैस थे. दोनों पक्षों की ओर से भारी गोलीबारी हुई थी.