scorecardresearch
 

अफगानिस्तानः घुसपैठ के लिए यौन दासों को इस्तेमाल कर रहा है तालिबान

तालिबान दक्षिणी अफगानिस्तान में पुलिस पर हमला करने के लिए बाल यौन दासों का इस्तेमाल कर रहा है. इस शोषण को बच्चा बाजी के नाम से जाना जाता है. जिसमें कम उम्र लड़के यौनकर्मी के रूप में सुरक्षा खेमे में घुसपैठ करते हैं. यह जानकारी कई अधिकारियों और इस तरह के हमलों में बचे लोगों ने दी है.

Advertisement
X
अफगानिस्तान में कम उम्र लड़कों को यौन दास के रूप में इस्तेमाल किया जाता है
अफगानिस्तान में कम उम्र लड़कों को यौन दास के रूप में इस्तेमाल किया जाता है

Advertisement

तालिबान दक्षिणी अफगानिस्तान में पुलिस पर हमला करने के लिए बाल यौन दासों का इस्तेमाल कर रहा है. इस शोषण को बच्चा बाजी के नाम से जाना जाता है, जिसमें लड़के सुरक्षा खेमे में घुसपैठ करते हैं. यह जानकारी कई अधिकारियों और इस तरह के हमलों में बचे लोगों ने दी है.

ज़रूर पढ़ेंः महिलाओं के साथ पुरुषों का यौन उत्पीड़न भी करता था बड़े देश का ये राजकुमार

पूरे अफगानिस्तान में यह पुरानी प्रथा प्रचलित है. लेकिन अब यह प्रथा उरूजगान प्रांत में घुसपैठ की तरह दिखाई दे रही है, जहां पर शक्तिशाली पुलिस कमांडरों के लिए बच्चा बेरीश या बिना दाढ़ी वाले लड़के व्यापक रूप से कामुक आकर्षण की वस्तु हो गये हैं.

यौन दास बने बच्चे

प्रांत के सुरक्षा और न्यायिक अधिकारियों के मुताबिक तालिबान ने लगभग दो साल तक ट्रोजान हार्स हमले में इस तरह के लड़कों का इस्तेमाल किया. उन्होंने जनवरी में कम से कम छह और अप्रैल में एक हमले में सैकड़ों पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी.

Advertisement

यहां पढ़ेंः 43200 बार रेप की शिकार हुई एक लड़की की खौफनाक दास्तान

उरूजगान के पुलिस प्रमुख रहे गुलाम शेख रोघ लेवनई ने बताया कि तालिबान चौकियों में घुसने, हत्या करने, मादक पदार्थ को लाने और पुलिसकर्मियों को जहर देने के लिए खुबसूरत और सुंदर लड़कों को भेजता रहा है. बढ़ती हिंसा के बीच अप्रैल में हुये फेरबदल में लेवनई का तबादला कर दिया गया था.

नाच गाना भी करते हैं बच्चे

लेवनई ने बताया कि कुछ घटनाओं ने पुलिस बलों के बड़ी कमजोरी बच्चा बाजी को उजागर किया है. 1996-2001 के अपने शासन के दौरान तालिबान ने बच्चा बाजी को प्रतिबंधित कर दिया था. उन्होंने भीतरी हमले में किसी भी उम्र के लड़कों का इस्तेमाल करने से इंकार किया है.

Must Read: हरम में स्‍कूली लड़कियों संग शारीरिक संबंध बनाता था गद्दाफी

तालिबान के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह के अभियानों के लिए हमने एक विशेष मुजाहिद्दीन बिग्रेड का गठन किया है, जिसमें सभी व्यक्तियों की दाढ़ी होती है.

Advertisement
Advertisement