तमिलनाडु के कांचीपुरम में गुरुवार को बेंगलुरु-पुदुचेरी हाईवे के पास एक कॉलेज छात्रा के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप किया. पीड़िता और उसका पुरुष मित्र गुरुवार की रात करीब 7 बजे एक निजी स्कूल की संपत्ति के पास बात कर रहे थे, जब पांच लोगों के एक गिरोह ने उन्हें घेर लिया और चाकू की नोंक पर पीड़िता के दोस्त को धमकी दी. फिर उन्होंने पीड़िता के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
रेप करने से रोकने पर आरोपियों ने महिला को जान से मारने और दफनाने की धमकी भी दी. मौका पाकर पीड़िता और उसका दोस्त भाग निकले और अपने रिश्तेदारों के पास पहुंचे, जिन्होंने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचित किया. महिला ने पुलिस को बताया था कि रोशनी न होने के कारण वह किसी को पहचान नहीं पाई, लेकिन एक आरोपी को दूसरे विमल को पुकारते हुए सुना था.
इसके बाद पुलिस ने विमल को विपाडू गांव में ढूंढ निकाला और भागने की कोशिश करने पर उसे घेर लिया. विमल के जरिए तमिलनाडु पुलिस ने अन्य चार को ढूंढ निकाला, जिनकी पहचान मणिकंदन, शिवकुमार, विग्नेश और थेनारासु के रूप में हुई है. सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बता दें कि हाल में राजस्थान के अलवर जिले से नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. यहां 15 साल की लड़की से उसके तीन सगे चाचा और फूफा ने मिलकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने POCSO ACT और गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. पीड़िता का मेडिकल भी करवा लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.