तमिलनाडु के तिरुनेलवेली की पूर्व मेयर उमा माहेश्वरी और उनके पति की अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी. हमलावरों ने उनकी नौकरानी को भी मौत के घाट उतार दिया. हत्यारों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उमा माहेश्वरी डीएमके की नेता थीं.
पुलिस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगा रही है. पुलिस इसे राजनीतिक रंजीश और पारिवारिक विवाद दोनों दृष्टिकोण से तफ्तीश करने में लगी है. उमा माहेश्वरी पूर्व डीएमके मेयर थीं.
इस हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. रिपोर्ट के मुताबिक, रेड्डीयारपट्टी में पूर्व मेयर के घर में शाम में अज्ञात हमलावर घुसे और तीनों की नृशंस हत्या कर दी. हत्या में किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया. इस घटना के बाद पुलिस आयुक्त एन. भास्करण और पुलिस महकमे के बड़े अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
उमा माहेश्वरी इस इलाके की बड़ी नेता थीं. 1996 में पहली बार डीएमके के शासनकाल में उन्हें मेयर बनाया गया था. उनकी हत्या के बाद रेड्डीयारपट्टी में गम का माहौल है.