scorecardresearch
 

तमिलनाडु: पूर्व मेयर, पति और नौकरानी समेत तीन की हत्या

तमिलनाडु के इस हत्याकांड में तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. इसमें पूर्व मेयर, उनके पति और नौकरानी शामिल हैं. हत्यारों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

Advertisement
X
पूर्व मेयर उमा माहेश्वरी (फोटो-अक्षय नाथ)
पूर्व मेयर उमा माहेश्वरी (फोटो-अक्षय नाथ)

Advertisement

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली की पूर्व मेयर उमा माहेश्वरी और उनके पति की अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी. हमलावरों ने उनकी नौकरानी को भी मौत के घाट उतार दिया. हत्यारों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. उमा माहेश्वरी डीएमके की नेता थीं.

पुलिस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगा रही है. पुलिस इसे राजनीतिक रंजीश और पारिवारिक विवाद दोनों दृष्टिकोण से तफ्तीश करने में लगी है. उमा माहेश्वरी पूर्व डीएमके मेयर थीं.

इस हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. रिपोर्ट के मुताबिक, रेड्डीयारपट्टी में पूर्व मेयर के घर में शाम में अज्ञात हमलावर घुसे और तीनों की नृशंस हत्या कर दी. हत्या में किसी धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया. इस घटना के बाद पुलिस आयुक्त एन. भास्करण और पुलिस महकमे के बड़े अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

उमा माहेश्वरी इस इलाके की बड़ी नेता थीं. 1996 में पहली बार डीएमके के शासनकाल में उन्हें मेयर बनाया गया था. उनकी हत्या के बाद रेड्डीयारपट्टी में गम का माहौल है.

Advertisement
Advertisement