scorecardresearch
 

तमिलनाडु: ज्वेलरी की दुकान में करोड़ों की चोरी, डायमंड, गोल्ड के साथ बदमाश फरार

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी हो गई. ललिता ज्वेलरी नाम की दुकान में 13 करोड़ रुपये के कीमत की ज्वेलरी लेकर बदमाश फरार हो गए. ललिता ज्वेलर्स के चेयरमैन किरण कुमार ने कहा कि डायमंड, गोल्ड और प्लैटिनम ज्वेलरी उन नकाबपोश लोगों द्वारा ले ली गई जिन्होंने ज्वेलरी स्टोर में प्रवेश किया था. 

Advertisement
X
तिरुचिरापल्ली में नकाबपोश लोगों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया (वीडियो ग्रैब)
तिरुचिरापल्ली में नकाबपोश लोगों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया (वीडियो ग्रैब)

Advertisement

  • ललिता ज्वेलर्स के एक स्टोर से 13 करोड़ रुपये की ज्वेलरी चोरी
  • स्टोर के सीसीटीवी फुटेज में 2 नकाबपोश बैग लेकर जाते हुए दिखे
  • जांच में जुटी पुलिस, लुटेरों को पकड़ने के लिए 7 टीम बनाई गई

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी हो गई. ललिता ज्वेलरी नाम की दुकान में 13 करोड़ रुपये के कीमत की ज्वेलरी लेकर बदमाश फरार हो गए. ललिता ज्वेलर्स के चेयरमैन किरण कुमार ने कहा कि डायमंड, गोल्ड और प्लैटिनम ज्वेलरी उन नकाबपोश लोगों द्वारा ले ली गई जिन्होंने ज्वेलरी स्टोर में प्रवेश किया था.

ललिता ज्वेलरी के तिरुचिरापल्ली ब्रांच में बुधवार सुबह चोरों ने कीमती ज्वेलरी पर हाथ साफ कर लिया. तीन मंजिले इस ज्वेलरी स्टोर की एक दीवार में बड़ा छेद भी किया गया था.

सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच

शुरुआती जांच के अनुसार, ज्वेलरी के सीसीटीवी फुटेज मिल गया है जिसके आधार पर दिख रहा है कि 2 नकाबपोश लोग ज्वेलरी स्टोर के ग्राउंड फ्लोर बैग के साथ जा रहा है. ग्राउंड फ्लोर में गोल्ड और डायमंड के सेक्शन भी हैं.

Advertisement

जांच में पता चला कि एक सरकारी स्कूल से सटे इस ज्वेलरी की दुकान को उस तरफ से ड्रिल किया गया था और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार स्टोर में घुसने वाले लोग नकाबपोश थे. घटना के बाद तिरुचिरापल्ली के पुलिस आयुक्त ए अमलराज, उपायुक्त ए माइलविलगन और एन एस निशा ने घटनास्थल का दौरा किया और फिलहाल लूट की जांच जारी है.

उत्तर भारतीयों पर शक?

सीसीटीवी से पता चला कि चोर ट्रैवल बैग में ज्वैलरी रखकर ले गए. फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. स्नीफर कुत्तों और फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद से पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. पुलिस ने 7 टीमें तैयार की है और उसे उम्मीद है कि चोर जल्द ही पकड़े जाएंगे.

पुलिस ने पिछली रात उत्तर भारत के 5 लोगों को हिरासत में लिया था जो शहर के एक लॉज में रह रहे थे. इन लोगों से जब पूछताछ की जा रही थी तब उन लोगों ने पुलिस के पास से भागने की कोशिश की थी . इस दौरान एक शख्स घायल भी हो गया जिसका इलाज चल रहा है. 4 अन्य लोग अभी भी हिरासत में हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement