तमिलनाडु के नमक्कल जिले में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने एक व्यक्ति की सरेआम चाकू मार कर हत्या कर दी. हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं है. लेकिन पुलिस इस कारोबारी विवाद से जोड़कर देख रही है.
हत्या की यह वारदात नमक्कल के सेनगोदामपलायम में हुई. जहां रहने वाला जेसूराज एक रियल स्टेट एजेंट था. और वह तीरूचेनगोडे नगर निगम से अन्नाद्रमुक के निगम पाषर्द विजयराज का रिश्तेदार भी था.
शुक्रवार की सुबह वह अपनी मोटरसाइकिल से सेनगोदामपलायम में ही कहीं जा रहा था. उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उसे रास्ते में रोककर उस पर चाकू से हमला कर दिया.
बदमाशों ने चाकू से जेसूराज के सिर और कंधों पर ताबड़तोड़ वार किए. जिसकी वजह से जेसूराज लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी औरे जेसूराज को निकटवर्ती अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने जेसूराज का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नमक्कल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.