चेन्नई की सत्यभामा यूनिवर्सिटी में बुधवार को हिंसा भड़क उठी. स्टूडेंट्स ने गुस्से में आकर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रखे सभी फर्निचर्स को आग लगा दी और साथ ही हिंसक प्रदर्शन शुरू किया. यूनिवर्सिटी ने 3 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है साथ ही सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है.
Tamil Nadu: First-year students at Sathyabama University had set fire to college property following the incident; Armed police was later deployed for security outside the college. pic.twitter.com/yPZTUfliPh
— ANI (@ANI) November 22, 2017
चल रही है मामले की जांच
घटना के मद्देनजर पुलिस ने इलाके में यूनिवर्सिटी परिसर के चारों ओर सिक्योरिटी लगी दी है. पुलिस ने कहा कि लड़की के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले की जांच चल रही है. पुलिस ने बताया कि हालात अब पूरी तरह नियंत्रण में हैं.
भाई को भेजा था मैसेज
रागामोनिका के भाई राकेश ने बताया कि हॉस्टल के अंदर जाने के लिए उन्हें आधे घंटे तक बहस करनी पड़ी. राकेश ने बताया कि उनकी बहन ने केवल उन्हें 'आई लव यू' का एक मैसेज भेजा था और कुछ नहीं. उन्होंने बताया कि जब वो हॉस्टल पहुंचे तो उन्हें कुछ डर लग रहा था.
क्या था हिंसा का कारण?
पुलिस और सत्यभामा यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि फर्स्ट ईयर की एक छात्रा परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़ी गई थी. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स छात्रा की मृत्यु से नाराज थे और उन्होंने यूनिवर्सिटी के परिसर में आग लगा दी.
उन्होंने कहा कि मृतक को रागामोनिका के रूप में पहचाना गया है, वो हैदराबाद की मूल निवासी थी. वो अपने होस्टल के कमरे में लटकी पाई गई.
छात्रा को किया था बेइज्जत
वहीं गुस्साए छात्रों ने कथित तौर पर दावा किया कि छात्रा को विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा अपमानित किया गया था. इसके कारण उसने आत्महत्या कर ली थी.