तमिलनाडु के नमक्कल में दो लोगों ने 14 साल की
एक नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बना डाला. हालांकि लड़की के शोर मचाने
पर स्थानीय लोग वहां जमा हो गए और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.
नमक्कल में रहने वाली 14 साल की गीता (काल्पनिक नाम) बुधवार को अपने घर में अकेली थी. उसके माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे. इसी दौरान वहां दो लोग आए जो सोने की चेन और आभूषणों को चमकाने का काम करते थे. एक चेन चमकाने के लिए गीता ने उन्हें घर में बुला लिया.
गीता को घर में अकेला देखकर दोनों की नीयत खराब हो गई. उन्होंने घर का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया. और गीता के साथ सामुहिक बलात्कार किया. इसी दौरान गीता के चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग आ गए. उन्होंने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस के मुताबिक दोनों ने सोने की चेन को ‘चमकाने’ के बहाने गीता के घर के अंदर प्रवेश किया था. उसे अकेली पाकर इन्होंने इस वारदात को अंजान दिया. पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
-इनपुट भाषा