scorecardresearch
 

कैश फॉर सिंबल केसः दिनाकरन से ये 9 सवाल पूछेगी दिल्ली पुलिस

कैश फॉर सिंबल मामले में एआईएडीएमके के उप महासचिव और शशिकला के भतीजे दिनाकरन की शनिवार को दिल्ली पुलिस के सामने पेशी है. दिल्ली पुलिस ने दिनाकरन के लिए सवालों की एक फ़ेहरिस्त तैयार कर ली है. दिनाकरन से पूछताछ के दौरान आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement
X
पुलिस ने दिनाकरन के लिए सवालों की एक लिस्ट बनाई है
पुलिस ने दिनाकरन के लिए सवालों की एक लिस्ट बनाई है

Advertisement

कैश फॉर सिंबल मामले में एआईएडीएमके के उप महासचिव और शशिकला के भतीजे दिनाकरन की शनिवार को दिल्ली पुलिस के सामने पेशी है. दिल्ली पुलिस ने दिनाकरन के लिए सवालों की एक फ़ेहरिस्त तैयार कर ली है. दिनाकरन से पूछताछ के दौरान आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोप में फंसे शशिकला के भतीजे टी.टी.वी. दिनाकरन दिल्ली पुलिस के सामने पेश होंगे. दिल्ली पुलिस ने उनसे पूछताछ के लिए सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है. जिसमें दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच दिनाकरन से कई अहम सवाल पूछेगी.

सवालों की फ़ेहरिस्त में 9 बड़े सवाल शामिल किए गए हैं-

01. आप सुकेश को कैसे जानते हो?

02. जो कैश 1.3 करोड़ सुकेश के पास से मिला क्या वो आपका है?

03. अब तक कितना कैश दिया जा चुका है?

Advertisement

04. किस तरह से कैश दिल्ली भिजवाया गया?

05. हवाला ऑपरेटर से आपका क्या लिंक है?

06. सुकेश ने आपसे क्या वादा किया था?

07. क्या चुनाव आयोग में भी किसी से बात की गई थी?

08. सुकेश क्या आपसे खुद को सांसद बता कर मिला था?

09. साजिश में कौन कौन शामिल हैं?

सूत्रों के मुताबिक दिनाकरन को वो whatsup मैसेज दिखाए जाएंगे, जो सुकेश और उनके बीच किए गए थे. साथ ही कॉल डिटेल भी दिखाई जा सकती हैं. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली के हयात होटल से गिरफ्तार किया था. चंद्रशेखर, दिनाकरन की ओर से चुनाव आयोग के अधिकारियों को खरीदने की कोशिश कर रहा था.

क्या था पूरा मामला
सत्ता से बेदखल होने के बाद पन्नीरसेल्वम धड़े ने आरोप लगाया था कि शशिकला और उनके समर्थकों ने पार्टी का संविधान तोड़कर चुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश की है. इसी आधार पर गुट ने पार्टी के चुनाव चिन्ह को निर्वाचन आयोग में चुनौती दी थी. इसके बाद आयोग ने चुनाव चिन्ह को फ्रीज कर दिया था. एआईएडीएमके के दोनों गुटों के उम्मीदवारों को आरके नगर विधानसभा उप-चुनाव में दूसरे सिंबल का सहारा लेना पड़ा था.

कई लोगों की गिरफ्तारी तय
सूत्रों के मुताबिक, उनमें से एक शख्स के जरिए ही दिल्ली में सुकेश को हवाला ऑपरेटर ने पैसा दिया था. बहरहाल सुकेश की 8 दिनों की पुलिस रिमांड खत्म होने से पहले पुलिस इस केस में एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ करना चाह रही है. कैश फॉर सिंबल मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास जो सबूत हैं, उनके आधार पर जल्द कुछ लोगों की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है.

Advertisement
Advertisement