तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में राज्य परिवहन की एक बस बीती रात में सड़क पर
खड़ी हुई एक लॉरी से टकरा गयी. जिससे बस में सवार दस लोगों की मौत हो गई
जबकि 14 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज्य परिवहन की एक बस चेन्नई से नागरकोइल जा रही थी. रास्ते में यह बस समयपुरम में सड़क पर खड़ी हुई एक लॉरी से टकरा गई. जिसकी वजह से बस में सवार दस मुसाफिरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए.
पुलिस के अनुसार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की वजह बताते हुए पुलिस ने बताया कि लॉरी एक व्यस्त राजमार्ग पर खड़ी थी और इसकी पीछे की लाइट नहीं जल रहीं थी. इसी वजह से बस चालक को लॉरी दिखाई नहीं दी और हादसा हो गया.
इनपुट- भाषा