scorecardresearch
 

छेड़खानी करने पर हुई तांत्रिक की पिटाई

तमिलनाडु के कोयम्बटूर शहर के बाहरी इलाके कानुवई में मंगलवार को एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करने वाले 50 वर्षीय तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले घटना की जानकारी होने पर लोगों ने तांत्रिक की जमकर पिटाई भी की थी.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को किया गिरफ्तार.
पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को किया गिरफ्तार.

तमिलनाडु के कोयम्बटूर शहर के बाहरी इलाके कानुवई में मंगलवार को एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करने वाले 50 वर्षीय तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले घटना की जानकारी होने पर लोगों ने तांत्रिक की जमकर पिटाई भी की थी.

पुलिस के मुताबिक, यह तांत्रिक कानुवई में महालया अमावस्या के अवसर पर रात्रि पूजा के लिए आया था. ये लोग जब अपने गांवों की ओर लौट रहे थे तो इनमें से एक व्यक्ति जीवनांदम ने सरकारी स्कूल के पास 15 साल की लड़की का हाथ खींच लिया.

लड़की के शोर मचाने पर इस घटना की जानकारी गांववालों को मिल गई. उसके इकठ्ठे हुए लोगों ने तांत्रिक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तांत्रिक को हिरासत में ले लिया. उसके खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement