scorecardresearch
 

हरियाणाः 120 महिलाओं से रेप करने वाला तांत्रिक बाबा गिरफ्तार, Video बरामद

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कई महिलाओं के साथ बलात्कार करने वाला शातिर तांत्र‍िक बाबा अमरपुरी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. आरोपी पुजारी अमरपुरी उर्फ बिल्लू पर 120 महिलाओं के साथ जबरन संबंध बनाने का आरोप है. आरोपी बाबा बालकनाथ मंदिर का महंत है.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी महंत बिल्लू को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो-ANI)
पुलिस ने आरोपी महंत बिल्लू को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो-ANI)

Advertisement

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कई महिलाओं के साथ बलात्कार करने वाला शातिर तांत्र‍िक बाबा अमरपुरी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. आरोपी पुजारी अमरपुरी उर्फ बिल्लू पर 120 महिलाओं के साथ जबरन संबंध बनाने का आरोप है. आरोपी बाबा बालकनाथ मंदिर का महंत है.

पुलिस के अनुसार आरोपी अमरपुरी उर्फ बिल्लू बाबा प्रेतबाधा के नाम पर महिलाओं को फंसाता था और तंत्र विद्या के दौरान उन्हें नशीली दवा देता था. जब महिला बेहोशी की हालत में होती थी, तब वो उनके साथ रेप करता था. वह महिला का अश्लील वीडियो भी बना लेता था. फिर महिलाओं को ब्लैकमेल कर उनका शारीरिक और आर्थ‍िक शोषण करता था.

दरअसल, इस ढोंगी तांत्रिक बाबा बिल्लू के खिलाफ 9 महीने पहले एक महिला ने रेप का केस दर्ज कराया था. उस मामले में हवस के पुजारी इस बाबा को गिरफ्तार तो किया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद ही उसे जमानत मिल गई थी. तांत्र‍िक अमरपुरी का महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

Advertisement

उस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और अमरपुरी उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार कर लिया. फिर उसके खिलाफ बलात्कार, आईटी एक्ट और ब्लैकमेलिंग की धाराओं समेत कई आरोपों में केस दर्ज किया गया. जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके ठिकानों की छानबीन की तो उसके कब्जे से 120 वीडियो बरामद हुए हैं.

ये वो वीडियो हैं, जिनमें फर्जी बाबा महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिख रहा है. पुलिस ने उसके पूजा पाठ वाले कमरे से नशीली गोलियां और तंत्र-मंत्र का सामान भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार अमरपुरी उर्फ बिल्लू के कमरे में तीन दरवाजे हैं. वह गुप्त रूप से महिलाओं को अपने कमरे में लाता था. वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे.

इस मामले में ढोंगी बाबा के अलावा दो महिलाओं और एक पुरुष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. आरोपी बिल्लू को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. जबकि पुलिस ने पीड़िताओं से अपने बयान दर्ज करवाने की अपील की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक फर्जी बाबा अमरपुरी का असली नाम अमरवीर है. वह 20 साल पहले पंजाब के मानसा से टोहाना आया था. पहले वो जलेबी की दुकान चलाया करता था, लेकिन पत्नी की मौत के बाद वह तांत्र‍िक बन गया. इसी दौरान उसने कई महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बना डाला.

Advertisement

Advertisement
Advertisement