उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक तान्त्रिक का गर्दन कटा शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. मृतक की लाश एक खेत से बरामद की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला जिले के थाना देवबंद के अन्तर्गत दीवालहेडी गांव का है. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जगदीश शर्मा ने बताया कि सुबह गांव के लोग जब खेतों की तरफ गए तो वहां उन्होंने एक खेत में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई देखी. जिसकी गर्दन कटी हुई थी. यह खबर आग तरह पूरे गांव में फैल गई.
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि खेत में ग्रामीणों का तांता लग गया. लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. शिनाख्त करने पर पता चला कि लाश ग्राम साल्लापुर निवासी तान्त्रिक कुन्दन की है.
एएसपी शर्मा के मुताबिक तान्त्रिक कुन्दन की हत्या किसी तेजधार हथियार से गर्दन काटकर की गई है. हत्या क्यों और किस लिए की गई इस बात का खुलासा होना बाकी है. पुलिस ने कुन्दन की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस संबंध में थाना देवबंद में हत्या का मामला दर्ज किया है. अब पुलिस हत्यारों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में दोनों गांव के कई लोगों से पूछताछ किए जाने की तैयारी में है. मृतक के परिवार वालों से भी पुलिस ने बात की है.