जूनागढ़ में एक तांत्रिक, सोने के व्यापारी से 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गया. धूम दादा धूम नाम के इस तांत्रिक ने खुशबू चढ़ाने के नाम पर व्यापारी को लूट लिया.
गुजरात के जूनागढ़ में अंबिका ज्वैलर्स के मालिक किरीटभाई ने तांत्रिक की बातों में आकर अपने तीन घर, तीन कार, दुकान और सोने-चांदी के गहनों के साथ घर की सभी महिलाओं के गहने भी बेच दिए. यही नहीं, अपनी पहचान के रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर भी वे तांत्रिक को देते रहे.
आज से डेढ़ साल पहले किरीटभाई की दुकान पर जाविदभाई मिर्जा नाम का एक शख्स ग्राहक बनकर आया. वह अपने पुराने गहने देकर, नए गहने ले गया था. इसमें वह साढ़े 9 लाख की उधारी करके गया था. किरीट भाई बार-बार पैसों के लिए जाविदभाई को फोन करते थे. एक दिन जाविदभाई दुकान पर आए और पैसे दिलवाने के नाम पर भोला बापू बुखारी के पास ले गए जिसे लोग धूम दादा धूम बुखारी के नाम से जानते थे. वहां बुखारी ने कहा कि कुछ दिनों के अंदर आपको पैसे मिल जाएंगे.
किरीटभाई जितनी भी बार पैसे लेने के लिए जाते, वह खूशबू चढ़ाने के नाम से तांत्रिक पूजा विधि के नाम पर लाखों रुपए लेता रहा. जब पैसे वापस नहीं मिले तो तांत्रिक किरीटभाई के घर गया. वहां एक बैग और एक पोटली तैयार करवाई और बेडरूम में रखवा दी. तांत्रिक ने किरीटभाई को भरोसा दिलवाया कि दो दिन बाद तुम्हारे पास पैसे वापस आ जाएंगे.
किरीटभाई ने दो दिन बाद बैग और पोटली खोली तो वह खाली निकले. जब वो धूम दादा धूम बुखारी के पास पहुंचे तो वह वहां से गायब था. किरीटभाई को लगा कि उनके साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी हो गई है. जब पूरा हिसाब लगाया तो मालूम पड़ा कि पूरे 4 करोड़ रुपए तांत्रिक विधि के नाम पर चले गए. किरीटभाई ने पुलिस में तांत्रिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस धोखाधड़ी के बाद पुलिस इस तांत्रिक को ढूंढ रही है. साथ ही ये भी जांच करने में जुटी है कि किरीटभाई के अलावा दूसरे कितने लोग इस तांत्रिक का शिकार हुए हैं.