यूपी के फतेहपुर में एक बेरहम टीचर की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फट गया. उसे डाक्टरों ने कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज करके कार्यवाही की मांग की है. पुलिस जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे में स्थित स्वामी चन्द्र दास इंटर कालेज के हाईस्कूल के छात्र की टीचर द्वारा पिटाई से कान का पर्दा फट जाने से स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है. घायल छात्र की हालत खराब देख उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
डॉक्टरों ने छात्र के कान का पर्दा फटा देख उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया. घायल छात्र की मां आरोपी टीचर के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रही है. इस मामले में स्कूल प्रशासन गोल-मोल जवाब दे रहा है. वहीं, आरोपी टीचर ने माना कि उसने गलती से मार दिया है. वह छात्र का इलाज कराएगा.
घायल छात्र अमित ने बताया कि स्कूल में उसका क्लास मेट अभद्रता कर रहा था. इसका विरोध करने पर कहासुनी हो गई. इस पर हाथापाई होने लगी. उसी समय भगवंत मिश्रा नाम के टीचर ने उसके कान पर एक जोरदार थप्पड़ मार दिया. उसके बाद से उसे कुछ सुनाई नहीं दे रहा है.
प्रधानाचार्य चन्द्र भान सिंह ने बताया कि टीचर ने बच्चे को मारा है. इस मामले को हम सुलझाने में लगे हुए हैं. आरोपी टीचर भगवंत मिश्रा ने कहा कि उससे गलती हो गई है. वह घायल बच्चे को पूरा इलाज कराने के लिए तैयार है. उधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है.