यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी ने स्कूल में सजा मिलने से कक्षा चार के छात्र की मौत की जांच के आदेश दिए हैं. बलिया के एक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार के छात्र द्वारा शिक्षक सवाल के सही जवाब नहीं मिलने पर पिटाई को बाद मौत हो गई थी.
जिला अधिकारी शरद कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है. गडवार थाना क्षेत्र में कल एक प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार के दस वर्षीय छात्र राम जी से शिक्षक विजय राम ने कोई सवाल पूछा था.
उस सवाल का सही जवाब नहीं मिलने पर शिक्षक ने छात्र को चिलचिलाती धूप में मुर्गा बना दिया. उसकी जमकर पिटाई भी की. इस पिटाई के बाद छात्र अचेत हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई थी.