scorecardresearch
 

यूपीः रिटायरमेंट से 24 घंटे पहले अध्यापिका की हत्या

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक महिला पेशे से अध्यापक थीं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Advertisement
X
पुलिस मृतका के बेटे से भी पूछताछ कर रही है
पुलिस मृतका के बेटे से भी पूछताछ कर रही है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक बुजुर्ग महिला की सिलबट्टे से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक महिला पेशे से अध्यापक थी और अगले दिन ही वह सेवा से रिटायर होने वाली थी.

हत्या का यह मामला लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ का है. जहां भागीरथी नामक बुजुर्ग महिला अपने घर के अन्दर अकेली सो रही थी. इसी दौरान सिलबट्टे से प्रहार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. महिला एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका थी. बुधवार की दोपहर उनकी लाश घर में खून से सनी हुई बरामद हुई.

पुलिस के मुताबिक भागीरथी कल यानी 31 मार्च को रिटायर होने वाली थीं. पुलिस के मुताबिक गोला शहर के प्राथमिक स्कूल की हेडमास्टर भागीरथी पटेलनगर मोहल्ले में रहती थी. मंगलवार की रात वह घर पर अकेली थीं. उनके साथ रहने वाला छोटा बेटा अनुज शाम को अपनी ससुराल चला गया था.

Advertisement

बुधवार की दोपहर तक भागीरथी के घर का दरवाजा नहीं खुला. आस-पास के लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका जताई. दरअसल, उनके घर का दरवाजा बाहर से बन्द था. किसी ने भी भागीरथी को घर से बाहर जाते नहीं देखा था. इसी दौरान भागीरथी का बड़ा बेटा विनोद भी मौके पर पहुंच गया.

जब विनोद ने दरवाजे का ताला तोड़ा तो वह घर में दाखिल होते ही शोर मचाने लगा. घर के अन्दर भागीरथी की खून से सनी लाश पड़ी थी. पास ही सिलबट्टे का खून से सना पत्थर पड़ा हुआ था. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को शक है कि हत्या में भागीरथी के किसी करीबी का हाथ हो सकता है. पुलिस उसके बेटे विनोद से भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement