scorecardresearch
 

टीचर ने की शिकायत तो छात्रों ने कर दी हत्या

दिल्ली में गुरु शिष्य का पवित्र रिश्ता खून से रंग गया. जहां कुछ छात्रों ने अपने टीचर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. छात्र इस बात से खफा थे कि टीचर ने अनुशासन तोड़ने के मामले में उनकी शिकायत प्रिंसिपल से की थी. पुलिस ने इस संबंध में दो छात्रों को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने दो आरोपी छात्रों को हिरासत में ले लिया है
पुलिस ने दो आरोपी छात्रों को हिरासत में ले लिया है

Advertisement

दिल्ली में गुरु शिष्य का पवित्र रिश्ता खून से रंग गया. जहां कुछ छात्रों ने अपने टीचर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. छात्र इस बात से खफा थे कि टीचर ने अनुशासन तोड़ने के मामले में उनकी शिकायत प्रिंसिपल से की थी. पुलिस ने इस संबंध में दो छात्रों को हिरासत में ले लिया है.

मामला वेस्ट दिल्ली के नांगलोई इलाके का है. जहां सोमवार को राजकीय सर्वोदय स्कूल में एग्जाम के बाद शाम पांच बजे के करीब पीजीटी टीचर मुकेश कुमार अपनी क्लास में बैठकर कुछ काम कर रहे थे. तभी कुछ छात्रों ने अचानक वहां पहुंचकर चाकुओं से उन पर हमला कर दिया.

हमले में मुकेश कुमार बुरी तरह से घायल हो गए और वहीं गिर पड़े. आरोपी छात्र वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए. घायल टीचर को फौरन एक्शन बालाजी अस्पताल ले जाया गया. जहां कुछ घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई.

Advertisement

दूसरे टीचर के अनुसार मुकेश कुमार को पहले भी कुछ लड़कों ने धमकी दी थी. टीचर के मुताबिक आरोपी 12वीं कक्षा के छात्र हैं. जिनका नाम पढ़ाई नहीं करने और अनुशासनहिनता के कारण काट दिया गया था. धमकी मिलने के बाद टीचर मुकेश कुमार ने प्रिंसिपल और पुलिस से शिकायत भी की थी.

घटना के बाद पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. दोनों आरोपी अपने आप को नाबालिग बता रहे हैं. पुलिस उनकी उम्र की जांच भी कर रही है. इस घटना के बाद स्कूल में पढ़ाने वाले सभी शिक्षक सहमे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement