लंदन में एक लड़की द्वारा एक नाबालिग लड़के को बहकाने और उसके साथ अश्लील हरकतें करने के जुर्म में जेल भेज दिया गया. लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 13 साल बताई जा रही है. घटना के वक्त दोनों घर में अकेले थे. परिजनों ने लड़की को रंगे हाथ पकड़ लिया. उसके बाद पहले उसकी पिटाई की, फिर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया.
डेली मेल के मुताबिक, मैरी एलेन मूने नामक की एक लड़की घर में दाई का काम करती थी. एक दिन परिवार के लोग घर से बाहर गए हुए थे. घर पर मूने और एक 13 साल का बच्चा अकेले थे. दोनों सोफे पर बैठकर टीवी देख रहे थे. तभी मूने उस बच्चे से अश्लील बातें करने लगी. उसे बहकाते हुए अश्लील हरकतें करने लगी. अचानक परिजन घर पर आ गए. दोनों को अंतरंग पलों में देख दंग रह गए. गुस्साए लोगों ने लड़की की पिटाई कर दी.
पुलिस के मुताबिक, परिजनों की सूचना पर लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद उसे क्राउन कोर्ट में पेश किया गया. लड़की पर आरोप लगाया गया है कि उसने लड़के को बहकाकर उसके साथ अश्लीलता की है. उसका शारीरिक शोषण किया है, जो कि ब्रिटिश कानून के खिलाफ है. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जज ने लड़की को जेल भेज दिया है. पिछले साल भी इसी तरह के मामले में एक लड़की को सजा हो चुकी है.