तेलंगाना से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक 13 साल के बच्चे ने स्कूल में क्लास का मॉनिटर ना बनाए जाने पर जान दे दी. तेलंगाना के भोंगिर स्थित स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं कक्षा के छात्र ने मॉनिटर नहीं बनाए जाने की वजह से खुदकुशी कर ली है.
भोंगिर के डीसीपी नारायण रेड्डी ने बताया कि गुरुवार (18 जुलाई) को बच्चे के लापता होने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था. रमन्नापेट में रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को बच्चे का शव मिला है.
Telangana: A 13-year-old boy committed suicide allegedly after losing class leadership polls. N Reddy, DCP, Bhonghir, says,"He went missing on 18 July. Body was found on railway track in Ramannapet. He was disturbed as he lost class leadership elections in his school." (19.07) pic.twitter.com/aGLKp21dho
— ANI (@ANI) July 20, 2019
जांच में पता चला कि स्कूल में क्लास मॉनिटर के लिए कराए गए चुनाव में वो हार गया था, जिसके बाद वह काफी निराश और परेशान था. पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है.