scorecardresearch
 

पांच लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

तेलंगाना के करीमनगर में एक इनामी महिला नक्सली ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इस महिला नक्सली पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था.

Advertisement
X
पुलिस को काफी समय से बी. भाग्या की तलाश थी (फाइल फोटो)
पुलिस को काफी समय से बी. भाग्या की तलाश थी (फाइल फोटो)

तेलंगाना के करीमनगर में एक इनामी महिला नक्सली ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. इस महिला नक्सली पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था.

करीमनगर के पुलिस अधीक्षक डी जोएल डेविस ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माले की 38 वर्षीय ग्रुप कमांडर बी भाग्या उर्फ अरुणा ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी. अरुणा पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित था.

जानकारी के मुताबिक भाग्या 1998 में पीपुल्स वार ग्रुप में शामिल हुयी थी. वह तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कई अपराधों में शामिल रही है. एसपी डेविस ने बताया कि समर्पण करने के बाद भाग्या को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया क्योंकि उसने तबीयत खराब होने की शिकायत की थी.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement