तेलंगाना के खम्मम जिले में 60 वर्षीय एक शख्स ने 38 वर्षीय महिला से अपने घर पर रेप की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. उसकी पत्नी ने पूरे वारदात का खुद ही वीडियो बना लिया. यह सिलसिला तीन महीने तक चलता रहा. इस दौरान वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर महिला की इज्जत लूटी जाती रही. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, खम्मम जिले के एक कस्बे में रहने वाली एक विधवा महिला जी सत्यनारायण और उसकी पत्नी वसंता को जानती थी. वह सत्यनारायण और वसंता से खम्मम स्थित उनके घर पर मिलने जाती थी. करीब तीन महीने पहले वसंता के घर पर उसे बीयर की पेशकश की गई. इसके बाद महिला ने सत्यनारायण और वसंता के साथ जमकर बीयर पी ली.
पीड़िता ने बताया कि जब वह बीयर के नशे में आ गई, तो सत्यनारायण ने अपने घर पर उसको हवस का शिकार बनाया. इस दौरान उसकी पत्नी ने अपने मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो बनाया. इस वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करके आरोपी ने अपनी पत्नी की मौजूदगी में उसकी इज्जत तार-तार करता रहा. इससे तंग आकर उसने थाने में शिकायत कर दी.
उप निरीक्षक नगेंद्र चारी ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला एक फैंसी स्टोर चलाती है. उसने सत्यनारायण से 80 हजार रुपये उधार लिए थे. उनके दोनों के बीच संबंध अच्छे थे. लेकिन नशे में पीड़िता के साथ रेप के बाद तीन महीने तक आरोपी उसका यौन उत्पीड़न करता रहा. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 107 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.