scorecardresearch
 

फ्लिपकार्ट को चूना लगाने वाले चार लोग गिरफ्तार

तेलंगाना के वारंगल जिले से चार लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट को चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये लोग वेबसाइट से महंगे मोबाइल फोन मंगवाते और फिर उन्हें नकली फोन से बदल कर रिफंड कर लेते थे. उनके खिलाफ जांच की जा रही है.

Advertisement
X
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट को चूना
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट को चूना

तेलंगाना के वारंगल जिले से चार लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट को चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये लोग वेबसाइट से महंगे मोबाइल फोन मंगवाते और फिर उन्हें नकली फोन से बदल कर रिफंड कर लेते थे. उनके खिलाफ जांच की जा रही है.

पुलिस आयुक्त जी. सुधीर बाबु ने बताया कि चारों की पहचान नेल्लोर निवासी गज्जेला श्रीनिवासुलु रेड्डी, एम. डी. फजलुद्दीन, जे. अशोक कुमार और सैयद जलील के रूप में हुई है. ये पहले नेल्लोर में फ्लिपकार्ट के लिए काम करते थे. उन्होंने प्रणाली में कुछ खामियां खोज ली थीं.

उन्होंने बताया कि वे फर्जी नाम और ईमेल आईडी के जरिए कंपनी से महंगे मोबाइल फोन मंगवाते थे. सामान मिलने के बाद मोबाइल फोन को टूटा हुआ या खराब बताकर रिफंड ले लेते थे. इसके बाद शिकायत मिलने के बाद कंपनी उनका पूरा मूल्य वापस लौटा देती थी.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रीनिवासुलु ने खुद को काकातिया विश्वविद्यालय का प्रोफेसर बताया और फ्लिपकार्ट से कहा कि वह खराब मोबाइल फोन वापस ले जा सकते हैं. उसने कंपनी को फर्जी या नकली फोन वापस लौटा दिए. फ्लिपकार्ट के प्रतिनिधियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच की तो आरोपियों के खिलाफ आरोप साबित हो गया. जांच के दौरान श्रीनिवासुलु को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर अन्य तीन की गिरफ्तारी हुई. उनके पास से 7.10 लाख के 21 मोबाइल फोन, 6.50 लाख रुपये और एक लैपटॉप बरामद हुआ.

Advertisement
Advertisement