scorecardresearch
 

तेलंगाना में महिला डॉक्टर ने प्रताड़ना से तंग आकर जान देने का किया प्रयास, आरोपी सीनियर अरेस्ट

तेलंगाना के वारंगल पुलिस ने शुक्रवार को काकतीय मेडिकल कॉलेज के पीजी स्टूडेंट को जूनियर को परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल दो दिन पहले महिला डॉक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया था. वहीं डॉक्टरों के मुताबिक छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
X
तेलंगाना के वारंगल का है मामला (फाइल फोटो)
तेलंगाना के वारंगल का है मामला (फाइल फोटो)

तेलंगाना के वारंगल में काकतीय मेडिकल कॉलेज के पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल स्टूडेंट के कथित रूप से आत्महत्या के प्रयास के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी सीनियर स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट में सेकंड इयर का स्टूडेंट है और एक डॉक्टर भी है. पुलिस ने बताया कि महिला डॉक्टर ने वारंगल के एक सरकारी अस्पताल में दो दिन पहले कथित रूप से सुसाइड की कोशिश की थी. 

Advertisement

इसके बाद पीड़िता के पिता ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और एक वरिष्ठ छात्र पर अपनी बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. पिता का आरोप है कि वह उसकी बेटी को नीचा दिखाने और परेशान करने के लिए फब्तियां कसता था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने एक सोशल मीडिया मंच पर भी उनकी बेटी के खिलाफ टिप्पणियां की थीं, इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की. 

डॉक्टरों ने बताया कि सरकारी निजाम आयुर्विज्ञान संस्थान (एनआईएमएस) में भर्ती मेडिकल छात्रा की हालत गंभीर है. सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक को अस्पताल कर्मियों और चिकित्सकों ने बेहोशी की हालत में पाया था और वहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे एनआईएमएस रेफर कर दिया गया था. पुलिस को आशंका है कि महिला डॉक्टर ने कोई दवा लेकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

Advertisement

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन ने गुरुवार को उस छात्र की स्थिति के बारे में पूछताछ करने के लिए निम्स का दौरा किया था. वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने कहा है कि सरकार इस घटना की गहन जांच करेगी. पीजी छात्र की कथित आत्महत्या की कोशिश के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करेगी.

Advertisement
Advertisement