scorecardresearch
 

तेलंगानाः मासूम बच्चे को अगवा कर फिरौती में मांगी प्रेमिका

तेलंगाना के वानपर्ति जिले में अपहरण के एक अजब मामला सामने आया है, जहां अपहरणकर्ता ने एक बच्चे को अगवा करने के बाद उसके परिवार से फिरौती की रकम के बजाए अपनी प्रेमिका को सौंपे जाने की मांग कर डाली. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल मुक्त करा लिया.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

तेलंगाना के वानपर्ति जिले में अपहरण का एक अजब मामला सामने आया है, जहां अपहरणकर्ता ने एक बच्चे को अगवा करने के बाद उसके परिवार से फिरौती की रकम के बजाए अपनी प्रेमिका को सौंपे जाने की मांग कर डाली. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल मुक्त करा लिया.

दरअसल, वानपर्ति जिले के कोथाकोटा इलाके से भारतीय विद्या मंदिर स्कूल में तीसरी कक्षा का 8 वर्षीय छात्र रतलावत चंद्रु नायक अचानक गायब हो गया. परेशान होकर परिजनों मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि बच्चे के घर पर अपहरणकर्ता का फोन आया.

उस वक्त सब पुलिस और बच्चे के परिजन हैरान रह गए, जब अपहरणकर्ता ने फिरौती की रकम मांगने के बजाए बच्चे की बुआ को उसके हवाले किए जाने की मांग कर डाली. पुलिस ने सर्विलांस के सहारे 23 वर्षीय आरोपी युवक वामसी कृष्ण की लोकेशन ट्रेस कर ली.

Advertisement

इसके बाद तेलंगाना पुलिस ने अंतरराज्यीय ऑपरेशन के तहत 24 घंटे के अंदर पुणे रेलवे स्टेशन से बच्चे को रिहा करा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी वामसी कृष्ण महबूबनगर जिले का रहने वाला है.

आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका बच्चे की बुआ के साथ अफेयर चल रहा था, जो हैदराबाद शहर के शिवरामपल्ली इलाके में रहती है. बस उसी को हासिल करने के लिए उसने अपहरण का साजिश रच डाली और फिरौती में रकम के बजाय अपनी प्रेमिका को मांग लिया. पुलिस उसके संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
Advertisement