यूपी के कासगंज में सोरों बटेश्वर मंदिर में रह रहे एक पुजारी को बदमाशों ने बंधक बना लिया. घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत हजारों की नकदी उड़ा ले गए. बदमाशों की पिटाई से घायल पुजारी को पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक, सोरों के लहरा रोड स्थित बटेश्वर मंदिर है. इस मंदिर पर पुजारी के रूप में मुन्नालाल पाठक का परिवार रहता है. ताजा घटना में गोवर्धन पूजा के बाद देर रात बदमाशों ने मंदिर पर धावा बोल दिया. बंधक बनाकर लोगों से मारपीट करने के बाद लूटपाट की है.
घायल मुन्नालाल के बेटे सिद्धार्थ ने बताया कि लगभग पांच बदमाश आए थे, जिन्होंने पिता के अलावा उसकी मां के साथ भी मारपीट की और घर से चार अंगूठियां, एक सोने की चेन, चार जोड़ी तोड़िया के अलावा दस हजार रुपये नकद लूट ले गए.
घटना के शिकार हुए परिजनों ने सोरों कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया है. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. इस मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव व्याप्त है.