scorecardresearch
 

मेक्सिकोः कुख्यात अपराधी समेत जेल से भागे दस कैदी

मेक्सिको शहर की कानकुन जेल से एक साथ दस कैदी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए. इन फरार कैदियों में से कुछ बहुत ही खतरनाक अपराधी बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
पुलिस फरार कैदियों की तलाश कर रही है
पुलिस फरार कैदियों की तलाश कर रही है

Advertisement

मेक्सिको शहर के कानकुन की जेल से एक साथ दस कैदी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए. इन फरार कैदियों में से कुछ बहुत ही खतरनाक अपराधी बताए जा रहे हैं.

मेक्सिको शहर के कानकुन इलाके में कैरिबियन तट पर स्थित जेल से कैदियों के फरार हो जाने की खबर मिलते ही पुलिस विभाग और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भागने वाले दस कैदियों में एक कुख्यात अपराधी समेत कई खतरनाक मुजरिम शामिल हैं. जो समाज के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.

क्विंटानारू राज्य की जन सुरक्षा प्रवक्ता ने नाम नहीं जाहिर करने का अनुरोध करते हुए बताया कि कैदी रात के 9 बजकर 10 मिनट पर जेल से भागे थे. भागने वाले कैदियों की संख्या 10 बताई गई है.

Advertisement

पुलिस जेल से फरार हुए कैदियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. उनके फोटो आस-पास के सभी इलाकों में भेज दिए गए हैं. शहर की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement