scorecardresearch
 

यूपीः 10 साल की बच्ची के साथ किया रेप, गला दबाकर कर दी हत्या

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक 10 साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस ने एक नाबालिग युवक को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
यूपी की राजधानी लखनऊ की घटना
यूपी की राजधानी लखनऊ की घटना

Advertisement

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक 10 साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस ने एक नाबालिग युवक को हिरासत में लिया है. मामले की जांच जारी है.

मामला लखनऊ के गोसाईगंज स्थित शेमनापुर इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, 5वीं में पढ़ने वाली मृतका शनिवार सुबह शौच के लिए घर से निकली थी. काफी वक्त बीत जाने के बाद भी जब वह वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की. बच्ची को ढूंढते हुए परिजन खेत पहुंचे, जहां नग्न अवस्था में मृत पड़ी बच्ची को देखकर उनके होश उड़ गए.

बच्ची से बलात्कार करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस एक नाबालिग युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने परिजनों को जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है.

Advertisement
Advertisement