केरल के कोच्चि जिले में एक दस वर्षीय बच्चे की चाकू मारकर बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. हत्यारोपी ने बच्चे पर कई बार वार किए थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल दहला देने वाली यह वारदात कोच्चि के पुल्लेपडी इलाके की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि में दस वर्षीय क्रिस्टी जॉन नामक बच्चा पांचवीं कक्षा में पढ़ता था. मंगलवार की सुबह वह अपने घर के पास से दूध खरीदकर वापस घर आ रहा था.
तभी रास्ते में 40 वर्षीय अजी देवासिया नामक एक व्यक्ति ने क्रिस्टी जॉन को रोक लिया. और तेजधार चाकू से उस पर हमला कर दिया. देवासिया ने 17 बार बच्चे पर चाकू से वार किया. जिसकी वजह से मौके पर ही क्रिस्टी जॉन की मौत हो गई.
हालांकि स्थानीय लोग लड़के को अस्पताल ले गये लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मौके से फरार हुए हत्यारोपी देवसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि कहीं हत्यारोपी मादक पदार्थों का आदी तो नहीं है. बच्चे को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.