बेंगलुरु के कुब्बन पार्क में एक महिला टेनिस खिलाड़ी से दो सिक्योरिटी गार्ड ने गैंगरेप किया है. महिला खिलाड़ी पार्क में स्थित टेनिस क्लब में मेंबरशिप के बारे में पता करने गई थी. पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, टुमकुर जिले की रहने वाली 34 वर्षीय महिला टेनिस क्लब में मेंबरशिप के लिए बेंगलुरु के कुब्बन पार्क पहुंची थीं. क्लब बंद होने की वजह से उसे अगले दिन बुलाया गया. वापस जाते समय पार्क में उसकी मुलाकात दो सिक्योरिटी गार्ड से हुई. दोनों ने मदद की बात कही.
डीसीपी संदीप पाटिल ने बताया कि बातचीत करते हुए दोनों सिक्योरिटी गार्ड महिला को लेकर पार्क में एक सुनसान जगह पर पहुंचे. वहां दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.