scorecardresearch
 

दीपावली पर धमाका कर सकते हैं आतंकी, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट

यूपी में दीपावली के मौके पर सार्वजनिक स्थानों को आतंकी निशाना बना सकते हैं. ऐसी आशंका को देखते हुए इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. नेपाल सीमा से सटे बहराइच सहित सभी जिलों में दीपावली पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पुलिस के साथ सीमा सुरक्षा बल सघन चौकसी बरत रहा है. सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है.

Advertisement
X
दीपावली पर सार्वजनिक स्थानों को निशाना बना सकते हैं आतंकी
दीपावली पर सार्वजनिक स्थानों को निशाना बना सकते हैं आतंकी

यूपी में दीपावली के मौके पर सार्वजनिक स्थानों को आतंकी निशाना बना सकते हैं. ऐसी आशंका को देखते हुए इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. नेपाल सीमा से सटे बहराइच सहित सभी जिलों में दीपावली पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पुलिस के साथ सीमा सुरक्षा बल सघन चौकसी बरत रहा है. सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है.

अधिकारियों के मुताबिक, दीपावली के पटाखों के धूमधड़ाके के बीच आतंकी धमाके की आशंका है. मधेशी आंदोलन के चलते भी सीमा पर तनाव है. आतंकी इसका लाभ उठाने की फिराक में हैं. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद नेपाल सीमा से सटे जिलों में सघन चौकसी के निर्देश दिए गए हैं. विदेशियों और संदिग्ध लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक सालिक राम वर्मा ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों पर विशेष नजर रखी जा रही है. रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, सिनेमा घर और होटलों की तलाशी का अभियान चल रहा है. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं. अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. किसी भी कीमत पर ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement
Advertisement