आतंकवादियों से जेहाद की ट्रेनिंग ले रहे देश के नौजवानों को दिल्ली पुलिस काउंसलिंग देगी. जी हां, ये सुनकर आप को अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है. पुलिस उन्हें सुधरने की ट्रेनिंग देगी. इन नौजवानों के लिए दिल्ली पुलिस एक खास सेल तैयार कर रही है. एक नई जिंदगी शुरू करने का पहली बार मौका दे रही है. इतना ही नहीं जेहाद के लिए देश से गद्दारी करने वालों को सुधारने के लिए एक खास सेल बना गई है, जो आंतकवाद के खिलाफ एक खास मुहिम शुरू कर रही है.
देशभर में इंटरनेट का जाल तेजी से फैल रहा है. तकनीक का जिस तेजी से अच्छा इस्तेमाल हो रहा है, उतना ही गलत इस्तेमाल भी हो रहा है. हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद के पकड़े गए संदिग्ध सोशल मीडिया के जरिए आतंकी विचारधारा से जुड़े थे. आंतक को अपना कर्म और आंतकियों को अपना मसीहा समझने लगे थे. फेसबुक और दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट पर जेहादी लिटरेचर पढ़ने और देखने लगे थे. व्हाट्सएप पर आतंकियों का ग्रुप ज्वाइन कर लिया था. आंतक के सबसे घिनौने चेहरे आसोमा बिन लादेन से प्रभावित हुए.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के सीपी अरविंद दीप का कहना है कि गुमराह हो चुके नौजवानों को सुधरने का एक मौका दिया जा रहा है. इसके लिए एक हाईटेक सेल तैयार किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया मानिटरिंग सेल के टॉप अफसर 24 घंटे आंतकवाद के खिलाफ रुझान रखने वाले और जेहाद के लिए तैयार होने वाले लड़को की पहचान करेगी. उनकी काउंसलिंग करके आंतकी नही बल्कि हिंदुस्तानी बनने का एक मौका देगी. इसके लिए मनोचिकित्सकों की एक टीम भी काम करेगी.
उन्होंने बताया कि जैश के जिन 13 लड़कों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था, वे सभी ISI और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आंतकी संगठन से प्रभावित थे. लेकिन कुछ दिन के बाद 10 लड़कों को इसलिए छोड़ दिया गया, ताकि वे सुधर जाए. खुद पर आंतकी का ठप्पा लगाने से बचे. यह मौका इन लड़कों के लिए एक नई जिंदगी से कम नही है. स्पेशल सेल इन लड़कों की कांउसलिग कर रही है. इस सेल में टॉप पुलिस अफसर, मनोचिकित्सक, जमियत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख सदस्य, एक कानूनी जानकार और उनके परिजन शामिल हैं.
पुलिस जांच में एक अहम बात सामने आई है कि जैश का मुखीया मौलाना मसूद अजहर का भाई तल्हा भी इन लड़कों के व्हाट्सएप पर में जुड़ा था. उसका नंबर एक्टिव भी है. वो इन लड़कों से व्हाट्सएप पर बात कर रहा था. इस बात का पता गिरफ्तार संदिग्ध शकीर की पूछताछ और रिकवर मोबाइल की जांच से हुआ है. पकड़े गए तीनों संदिग्ध साजिद, समीर और शाकिर ने बताया है कि भारत में और भी लोग जैश से प्रभावित है. इनके नाम और उनके बारे में बाकी जानकारी सेल को इन लोगों ने दी है.