लश्कर के आतंकी आर्मी कैंप और बीएसएफ को निशाना बना सकते हैं. खुफिया
रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आतंकी जम्मू-कश्मीर में सीमा के उस पार
अलग-अलग जगहों पर लॉन्चिग पैड पर मौजूद हैं. पाकिस्तान के काला पहा़ड इलाके
से ये आतंकी जीपीएस, दूरबीन और खतरनाक हथियारों से लैस होकर भारत में घुसने वाले
हैं.
इंटरसेप्ट से ये खुलासा हुआ है कि इन आतंकवादियों को घुसपैठ करने के लिए आईएसआई और हाफिज सईद के संरक्षण में खास तौर पर ट्रेनिग दी गई है. जिंदा आतंकी नावेद गिरफ्त में है, लेकिन सीमा पार से कई और नावेदों की खेप को भारत में खूनखराबे के इरादे से भेजने की साजिश चल रही है. इस सूत्रधार हाफिज सईद है.
खुफिया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि लश्कर के 5 से 6 आतंकी नौगाम सेक्टर में घुसपैठ कर सकते हैं. इन आतंकियो के पास जीपीएस है. इनके निशाने पर नौगाम के आर्मी कैंप और सीमा पर रह रहे गांव वाले होंगे. इन आतंकियों को अलग-अलग गुटों में ट्रेनिंग दी गई. इनके हैंडलर्स भी बाकायदा सक्रिय हैं. आतंकियों के रूट की भी शिनाख्त हो चुकी है.