scorecardresearch
 

ISIS ने दी पूर्वांचल को दहलाने की धमकी, वाराणसी से मिली चिट्ठी

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने यूपी के पूर्वांचल को दहलाने की धमकी दी है. इस बाबत एक चिट्ठी वाराणसी के मिर्जा मुराद इलाके से मिली है. इसमें आईएसआईएस पाकिस्तान की तरफ से लिखा गया है कि 24 मार्च को पूर्वांचल में तबाही होगी. इस तरह के 5-6 चिट्ठियां बरामद हुई हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
आतंकी संगठन आईएसआईएस
आतंकी संगठन आईएसआईएस

Advertisement

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने यूपी के पूर्वांचल को दहलाने की धमकी दी है. इस बाबत एक चिट्ठी वाराणसी के मिर्जा मुराद इलाके से मिली है. इसमें आईएसआईएस पाकिस्तान की तरफ से लिखा गया है कि 24 मार्च को पूर्वांचल में तबाही होगी. इस तरह के 5-6 चिट्ठियां बरामद हुई हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

एसपी (ग्रामीण) आशीष तिवारी ने बताया कि वाराणसी के मिर्जा मुराद इलाके आईएसआईएस पाकिस्तान द्वारा यूपी के पूर्वांचल को दहलाने की धमकी से संबंधित चिट्ठियां बरामद हुई हैं. पुलिस की टीम इसकी जांच कर रही है. इसमें लिखा है, 'ISIS पाकिस्तान जिंदाबाद. 24/3/2017 को पूर्वांचल में तबाही. बचा सकते हो तो बचा लो. पाकिस्तान जिंदाबाद.'

बताते चलें कि इससे पहले आईएसआईएस ने एक चिट्ठी जारी करके राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. 17 मार्च को भंडई स्टेशन पर ट्रैक पर एक चट्टान रख दी गई थी. इस दौरान अंडमान एक्सप्रेस ड्राइवर की सतर्कता के चलते हादसे का शिकार होते बच गई. घटनास्थल से आतंकी हमले का एक नोट भी मिला था.

Advertisement

इस नोट में कुछ बड़े नेताओं पर हमले कराने के साथ ही आगरा, मथुरा सहित उत्तर मध्य रेलवे को निशाना बनाने की धमकी दी गई थी. धौलपुर उत्तर मध्य रेलवे के आगरा डिवीजन में आता है. इस वजह से धौलपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई. आरपीएफ के जवान रात को ट्रेनों में भी सुरक्षा की दृष्टि से गश्त पर बढ़ा दिए थे.

ताज महल भी आईएसआईएस के निशाने पर है. आईएसआईएस समर्थित 'अहवाल उम्मत मीडिया सेंटर' ने एक ग्राफिक्स जारी किया, जिसमें भारत पर हमलों के साथ ही ताज महल को भी टारगेट पर दिखाया गया. इस खुलासे के बाद ताज महल की सुरक्षा बढ़ा दी गई. ISIS ने लखनऊ एनकाउंटर में मारे गए आतंकी सैफुल्ला को 'खलीफा का सिपाही' बताया.

 

Advertisement
Advertisement