स्वतंत्रता दिवस पर आतंकियों की बड़ी साजिश का खतरा मंडरा रहा है. खुफिया एजेंसियों को खबर मिली है कि आतंकी इस बार सबसे खतरनाक प्लान बना रहे हैं. लालकिले तक गहरी बारूदी सुरंग बनाकर हमला करने की साजिश रची जा रही है.
दिल्ली में यूं तो 15 अगस्त के जश्न के लिए सुरक्षा के बेहद सख़्त इंतज़ाम किए गए हैं. लेकिन इसी बीच एक बड़ी आतंकी साज़िश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में गहरी बारूदी सुरंग से हमले की आशंका जताई गई है.
खुफिया एजेंसियों का अलर्ट है कि आतंकियों के पास हाईटेक उपकरण हैं. उनके पास सुरंग खोदने वाली हाईटेक ड्रिल मशीनें हैं. वे पुरानी दिल्ली से लालकिले तक गहरी सुरंग खोद सकते हैं. वहां VVIP लोगों के बैठने वाली जगह पर बारूदी सुरंग बिछा सकते हैं.
नाकाम हो सकते हैं आधुनिक उपकरण
आतंकी जमीन के 10-15 फीट नीचे तक साजिश रच सकते हैं. ऐसे में एंटी क्राफ्ट बंदूकें, टैंक, फाइटर प्लेन और मेटल डिटेक्टर बेकार साबित हो जाएंगे. आधुनिक हथियार और उपकरण नाकाम हो जाएंगे. सुरक्षा एजेंसियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
3D गन से PM पर हो सकता है हमला
अलर्ट के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने 3D गन से अटैक की आशंका जताई है. आतंकी मेटल डिटेक्टर को भेदने के लिए प्लास्टिक या लकड़ी से बने गन का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए SPG को खास निर्देश दिया गया है.
मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में एजेंसियां
ITBP ने बारूदी सुरंग से निपटने के लिए लालकिले और आसपास एक ख़ास रणनीति बनाई है. स्पेशल डॉग स्क्वायड पीएम के मंच के पास तैनात रहेगा. इनको बारूदी सुरंगों की तलाश करने के लिए खास ट्रेनिंग दी गई है.
रूट पर लगाए गए हजारों सीसीटीवी कैमरे
लालकिले से लेकर पीएम हाउस तक हजारों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. NSG, SPG, ITBP और दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा स्पेशल कमांडों भी तैनात किए गए हैं. सुरक्षा एजेंसियां हर साज़िश का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर चुकी हैं.