कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के तीन दिन पहले जैश-ए-मोहम्मद ने एक टेप जारी किया था. उस टेप में आतंकियों ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक आतंकी हमले करने की बात कही है. टेप में प्रधानमंत्री मोदी और यूपी सीएम योगी का नाम कई बार लिया गया है. जिसमें इन दोनों बड़े नेताओं को सबक सिखाने की बात भी कही गई है.
संसद और पठानकोट जैसे खतरनाक आतंकी हमले के जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अमरनाथ यात्रियों पर हमले के 3 दिन पहले यानी 7 जुलाई को एक ऑडियो मैसेज रिलीज किया था. उस ऑडियो में आतंकियों ने हिंदुस्तान के कश्मीर से कन्याकुमारी तक आतंकी हमले की धमकी दी थी. इस ऑडियो को 'साद' नाम दिया गया है. ऑडियो में जैश चीफ मसूद अजहर के करीबी तलहा की आवाज़ है.
इस ऑडियो से जांच एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए हैं. इसकी एक खास वजह है कि जैश के इस धमकी भरे ऑडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र बार-बार किया गया है. ऑडियो में भाजपा सरकार को भी निशाना बनाने की बात कही गई है. इसमें तलहा ने मुसलमानों को भड़काने की भी कोशिश की है. आतंकियों ने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ जेहाद छेड़ने की बात की है.
आतंकी मसूद अजहर का करीबी तलहा ही पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था. उसने उत्तर प्रदेश में भी जैश का माड्यूल खड़ा कर बड़े हमले करने की साजिश रची थी. लेकिन उस वक्त दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी और दिल्ली से कई लड़कों को गिरफ्तार कर इनकी नापाक साजिश का भांडा फोड़ कर दिया था. तब खुलासा हुआ था कि तलहा इंटरनेट के जरिए आतंकियों के संपर्क में था.
जांच एजेंसियों के मुताबिक, यूपी में कई आतंकी गैंग सक्रिय हैं. यूपी चुनाव के ठीक पहले भी लखनऊ में आईएसआईएस के आतंकी का एनकाउंटर हुआ था. जिसमें कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने उनके हमले की प्लानिंग का खुलासा हुआ था. उन खुलासों से यह भी पता चला था कि लखनऊ के रामलीला मैदान में पीएम मोदी की रैली के करीब ही आतंकियों ने बम ब्लास्ट कर हमले का ट्रायल किया था.
लेकिन इस बार मामला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का है. जैश की धमकी को एजेंसी इसलिए गंभीरता से ले रही हैं क्योंकि जैश-ए-मोहम्मद बड़े हमले करने में सक्षम है. हालांकि इस ऑडियो के बाद से देश की सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर आ गई हैं.