scorecardresearch
 

आतंकियों का खुलासाः अलकायदा के निशाने पर है भारत

भारत के खिलाफ आतंकी संगठन अलकायदा भी बड़ी साजिश रच रहा है. इस बात का खुलासा खुद पकड़े गए अलकायदा के तीन आतंकियों ने किया है.

Advertisement
X
पकड़े गए आतंकियों को पुलिस हिरासत में भेजा गया है
पकड़े गए आतंकियों को पुलिस हिरासत में भेजा गया है

Advertisement

भारत पर आतंकी संगठनों की नापाक नजर लगातार गड़ी हुई है. इस साजिश में अब अलकायदा भी शामिल हो गया है. लेकिन भारत को दहलाने की अलकायदा की साजिश को दिल्ली पुलिस ने बेनकाब कर दिया है. भारत के खिलाफ अलकायदा के नापाक इरादों का खुलासा किया है गिरफ्त में आए अलकायदा के तीन आतंकियों ने.

भारत के खिलाफ साजिश
अलकायदा सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठकर हिंदुस्तान को लहुलूहान करने की साजिश रच रहा है. जहां दुनिया का खतरनाक आतंकी संगठन अल कायदा अपने लड़ाकों को इसलिए ट्रेनिंग दे रहा है, वहीं इस आतंकी संगठन की कमान संभालने वाला अयमान अल जवाहिरी भारत को अपनी नापाक करतूतों से जख्मी करने की साजिश रच रहा है.

पकड़ा गया अल कायदा का भारत प्रमुख
इंडिया सब कॉन्टिनेंट यानी AQIS में अलकायदा के मुखिया 41 वर्षीय मुहम्मद आसिफ को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आतंकी आसिफ की गिरफ्तारी के बाद आतंक की उस खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ, जिसके तहत अल कायदा भारत में अपनी जड़े जमाने की कोशिश में लगा है. मुहम्मद आसिफ ही नहीं बल्कि ओडिशा के कटक से अल कायदा के ही दूसरे आतंकी अब्दुर रहमान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

अफगानिस्तान में ट्रेनिंग
मुहम्मद आसिफ और कटक से गिरफ्तार अब्दुर रहमान दोनों भारत में लगातार अल कायदा का आधार तैयार कर रहे थे. आसिफ मूल रुप से उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाला है, जबकि अब्दुर रहमान कटक का. मुहम्मद आसिफ तो बकायदा अल कायदा के गढ़ अफगानिस्तान में ट्रेनिंग लेकर भारत आया है.

धमाके कराने की साजिश
अलकायदा के इंडिय़ा चीफ मुहम्मद आसिफ ने पूछताछ के दौरान कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक नए साल के मौके पर अल कायदा के आतंकी भारत के कई शहरों में धमाके करने की साजिश रच रहे थे. मगर उनके पकड़े जाने के बाद आतंकियों की इस नापाक साजिश का पर्दाफाश हो गया.

ज़रूर पढ़ेंः ये हैं दुनिया के पांच मोस्ट वॉन्टेड पांच आतंकवादी

जारी है आतंकी ट्रेनिंग
कटक में अल कायदा का दूसरा आतंकी अब्दुर रहमान पुलिस के कब्जे में आ चुका है. लेकिन भारत को दहलाने की आतंकी ट्रेनिंग अभी भी जारी है. अल कायदा भारत में अपने आतंकी पैर पसारने की नापाक कोशिश कर रहा है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इनका मकसद बहुत खतरनाक है. अल कायदा का इरादा भारत में बड़े पैमाने पर तबाही मचाने का है.

हवाला के ज़रिए मिलता था पैसा
आतंकी मुहम्मद आसिफ के पास से पुलिस को 1 लैपटॉप और 3 मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनसे अल कायदा के आतंकी मॉड्यूल का अहम खुलासा होने की संभावना है. आसिफ ने पूछताछ में यह भी कबूल किया है कि भारत में अल काय़दा के मंसूबों को अंजाम देने के लिए पैसा विदेशों से हवाला के जरिए आता है. आसिफ को भी दिल्ली में हवाला के जरिए पैसा मिलता था.

Advertisement

बना रहे थे अल कायदा का नेटवर्क
मुहम्मद आसिफ दिल्ली और आसपास के इलाकों में अल कायदा का नेटवर्क तैयार कर रहा था जबकि कटक से गिरफ्तार अब्दुर रहमान ओडिशा और झारखंड में आतंकी संगठन का आधार मजबूत करने की कवायद में जुटा था. आतंकी आसिफ ने अफगानिस्तान में ट्रेनिंग लेने के साथ ही पाकिस्तान का भी दौरा किया था.

आसिफ का आतंकी दौरा
आसिफ सबसे पहले जून 2013 में ईरान की राजधानी तेहरान गया था. फिर वहां से ईरान के शहर ज़हेदन होते हुए ईरान-पाकिस्तान बॉर्डर पहुंचा था. बाद में आसिफ पाकिस्तान के क्वेटा शहर आया और कुछ दिन वहां गुजारने के बाद वह अफगानिस्तान के दक्षिण वजीरिस्तान चला गया था. वहां से वह उत्तरी वजीरिस्तान गया जहां उसने आतंक फैलाने की ट्रेनिंग ली थी. करीब सवा साल बाद आसिफ 2014 में भारत लौट आया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement