बिहार की राजधानी पटना एयरपोर्ट पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने गुरुवार की शाम को दो विदेशी नागरिकों को पकड़ा. उनके पास से 1.2 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. दोनों विदेशी नागरिक लखनऊ से इंडिगो की फ्लाइट से पटना उतरे थे. इनकम टैक्स के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को गुप्त जानकारी प्राप्त हुई थी कि इंडिगो की फ्लाइट से दो विदेशी नागरिक पुराने नोट से भरी एक सूटकेस में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा लेकर सफर कर रहे हैं. इसके बाद इंडिगो फ्लाइट के पटना लैंड करते ही सुरक्षाबलों ने प्लेन की गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी.
दो विदेशी नागरिकों से 1.2 करोड़ रुपए बरामद किए गए. दोनों नागरिक मूलतः थाईलैंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इनके पास से जो 1.2 करोड रुपए बरामद किए गए हैं, सभी 500 और 1000 रुपये के नोट हैं. इन दोनों को पकड़ने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने इस बात की जानकारी इनकम टैक्स अधिकारियों को दे दी.
इसके बाद इनकम टैक्स के अधिकारी पटना एयरपोर्ट पहुंचे. इन दोनों विदेशी नागरिकों से पूछताछ की कार्यवाही शुरु की. जांच के दौरान इस बात के संकेत मिले हैं कि दोनों विदेशी नागरिक इस रुपये को किसी को आगे पहुंचाने के लिए आए थे. कोई व्यक्ति विदेशी नागरिकों का सहारा लेकर कालेधन को ठिकाने लगाने की फिराक में था.