scorecardresearch
 

थाईलैंड की युवती भारत कब आई? कब बिगड़ी तबीयत, समझें पूरी टाइमलाइन

लखनऊ में थाईलैंड की युवती की कोरोना से मौत के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब पता चला है कि युवती पिछले साल भी लखनऊ आई थी.

Advertisement
X
थाई युवती की मौत के मामले की जांच चल रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
थाई युवती की मौत के मामले की जांच चल रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 28 अप्रैल को युवती अस्पताल में भर्ती हुई
  • 3 मई की दोपहर को उसने दम तोड़ दिया

थाईलैंड की युवती की लखनऊ में मौत के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस को पता चला है कि ये युवती पिछले साल भी 6 महीने के लिए लखनऊ आई थी. उसके बाद इस साल 31 मार्च को वो दिल्ली से लखनऊ पहुंची. यहां आने के बाद वो कुछ दिन होटल में रुकी. बाद में उसे लॉज में ठहराया गया. बाद में उसकी तबीयत बिगड़ी और 3 मई को उसकी मौत हो गई.

Advertisement

आइए जानते हैं इस मामले में कब-कब क्या हुआ?
 
31 मार्चः दिल्ली से लखनऊ पहुंच युवती.
1 से 3 अप्रैलः सलमान ने युवती को एक होटल में ठहराया. बाद में युवती हुसैनगंज के घर में चल रहे लॉज में नार्थईस्ट की 4 अन्य लड़कियों के साथ रहने लगी थी.
2 अप्रैलः थाई स्पा और सलून सेंटर में काम किया. एक हफ्ते बाद लखनऊ में कोरोना बढ़ने लगा तो स्पा सेंटर बंद हो गए.
23 अप्रैलः युवती की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी.
25 अप्रैलः तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी. ऑक्सीजन लेवल गिरने लगा तो राकेश शर्मा के कहने पर सलमान बाईपेप मशीन इंतजाम करने में जुट गया.
28 अप्रैलः सलमान ने युवती को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, अस्पताल के दस्तावेजों में युवती अकेले ही पहुंची थी और उसने अपना पता हजरतगंज दर्ज कराया था.
29 अप्रैलः युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 
3 मईः दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर युवती ने दम तोड़ दिया.
4 मईः थाई एंबेसी ने युवती के अंतिम संस्कार करने और उसके सामान को एंबेसी भेजने के लिए सलमान को अधिकृत किया.
6 मईः सलमान ने लखनऊ जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में युवती का बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार करवा दिया.

Advertisement

सलमान और राकेश शर्मा का क्या है कनेक्शन?
थाईलैंड की युवती जिस स्पा सेंटर में काम करती थी, उस स्पा सेंटर का मालिक राकेश शर्मा है और सलमान उस स्पा सेंटर में मैनेजर का काम करता है.

 

Advertisement
Advertisement