दिल्ली की सड़कों पर ठक-ठक गैंग सबसे ज्यादा एक्टिव है. इस गैंग के लोगों के निशाने पर ज्यादातर कार सवार होते हैं. वो भी वो लोग जो अकेले कार में जा रहे हों. ठक-ठक गैंग के बदमाशों ने इस बार नोएडा में प्रॉपर्टी का काम करने वाले गोपाल को अपना निशाना बनाया.
गोपाल का कहना है कि वो शाम के वक्त अपने नोएडा ऑफिस से सीलमपुर जाने के लिए निकले. जब वो सीलमपुर के ट्रैफिक सिग्नल पर थे तभी एक शख्स ने उनकी कार का शीशा ठकठकाया.
उन्होंने शीशा उतारकर उससे पूछा कि ऐसा क्यों किया. तभी पीछे के शीशे पर एक दूसरे शख्स ने जोर से हाथ मारा, गोपाल ने जैसे ही पीछे मुड़कर देखा आगे खड़े शख्स ने डैश बोर्ड पर रखा मोबाइल फोन उठाया और तेजी से ट्रैफिक में भाग गया. जब तक गोपाल कुछ समझ पाते तब तक दोनों बदमाश फरार हो चुके थे.
पुलिस का कहना है कि ठक-ठक गैंग खासकर उन्हीं लोगों को टारगेट करता है जो कार में अकेले होते हैं, इसके अलावा ये भीड़ वाली ट्रैफिक रेड लाइट पर ही वारदात को अंजाम देते हैं, ताकि मौके से भागने में परेशानी ना हो.
पुलिस के मुताबिक ये लोग ज्यादातर शाम के वक्त 6 बजे से 9 बजे और सुबह 8 से 11 बजे के बीच रेड लाइट पर ही मौजूद रहते हैं. गोपाल की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.