महाराष्ट्र के ठाणे में कुछ लोगों ने एक बस्ती में हमला बोलकर एक व्यक्ति को आग के हवाले कर दिया. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से झुलस गया जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात की वजह रंजिश बताई जा रही है.
ठाणे के उल्हासनगर बस्ती में बीती रात सात-आठ लोग घुस आए और हनुमान टेकड़ी में रहने वाले 40 वर्षीय रामप्रसाद गुप्ता और सब्जी विक्रेता बाबू कुलाल और उसके बेटे संतोष पर हमला कर दिया. यही नहीं हमलावरों ने रामप्रसाद गुप्ता पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जबकि कुलाल और उसके बेटे संतोष को जख्मी कर दिया. घटना के बाद हमलावर फरार हो गए.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक केडी जाधव ने बताया कि हमला करने वालों को संदेह था कि इन तीन लोगों ने किसी विवाद के चलते पुलिस से उनकी शिकायत की है. इसी के चलते बीती रात करीब सात-आठ लोगों ने इन तीनों पर तलवार और अन्य हथियारों से हमला किया. और गुप्ता पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया.
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 326, 436, 143, 147, 148, 149, 427 और शस्त्र अधिनियम समेत बंबई पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर रही है.
-इनपुट भाषा