महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने विवादित ‘‘साध्वी’’ राधे मां के सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया है. राधे मां के सचिव पर आरोप है कि उसने गलत पता देकर एक जगुआर कार पर पूरा कर अदा नहीं किया.
इंस्पेक्टर देवीदास गेवारे ने बताया कि राधे मां के सचिव और मुंबई में बोरीवली के रहने वाले संजीव एम गुप्ता ने 2012 में एक आयातित जगुआर खरीदी थी.
गेवारे ने बताया कि संजीव ने ठाणे जिले में भिवंडी के कोन गांव का पता दिया ताकि पंजीकरण के वक्त भुगतान किया जाने वाला कर बचाया जा सके.
इनपुट- भाषा