महाराष्ट्र के ठाणे में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने शिव सेना के एक स्थानीय नेता पर हमला कर दिया. इस हमले में नेता गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस इस हमले को रंजिश से जोड़कर देख रही है.
ठाणे के शिवसेना उपशाखा प्रमुख धर्मेन्द्र चौबे बीती रात किसी काम से वागले इस्टेट पुलिस थाना क्षेत्र के हजूरी इलाके में गए थे. उसी दौरान चार पांच अज्ञात व्यक्तियों ने तलवारों और डंडों से उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में चौबे बुरी तरह से घायल हो गए. नेता की चीख पुकार के बाद हमलावर मौके से भाग गए.
गंभीर रूप से घायल हुए चौबे को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से समीपवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस निरीक्षक दिलीप सालुंखे ने बताया कि चौबे की हालत स्थिर बनी हुई है. साथ ही पुलिस ने आशंका जताई कि यह हमला स्थानीय मुद्दों और राजनीतिक रंजिश का नतीजा हो सकता है.
पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 यानी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. पुलिस अब हमलावरों की तलाश कर रही है.