scorecardresearch
 

केरलः आरएसएस कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला

केरल में एक आरएसएस कार्यकर्ता पर माकपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के वक्त संघ कार्यकर्ता ऑटोरिक्शा चला रहा था.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

केरल के कन्नूर जिले में एक आरएसएस कार्यकर्ता पर माकपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के वक्त संघ कार्यकर्ता ऑटोरिक्शा चला रहा था और उसमें चार स्कूली बच्चे थे.

कन्नूर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 29 वर्षीय ए.वी. बीजू आरएसएस का कार्यकर्ता है. वह ऑटोरिक्शा चलाने का काम करता है. मंगलवार को जब वह कक्षा एक और दो में पढ़ने वाले चार बच्चों को लेकर थालास्सेरी में पन्नूर के नजदीक स्कूल में ले जा रहा था. तभी उसे कथित तौर पर छह माकपा कार्यकर्ताओं ने ऑटो से बाहर खींच लिया और उस पर तलवार और चाकूओं से हमला कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल बीजू को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाद में कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक उसके हाथों और पीठ पर आठ जगह कटे के निशान हैं.

Advertisement

डॉक्टरों के हवाले से पुलिस ने बताया कि उसके शरीर से काफी खून बह गया है. उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस ने वारदात के बाद हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

माकपा के मजबूत राजनीतिक गढ़ के रूप में जाने जाने वाले कन्नूर में वाम पार्टी के कार्यकर्ताओं और आरएसएस के बीच कई बार हिंसक संघर्ष होते रहे हैं. पिछले महीने जिले के पपीनेस्सेरी में 27 साल के एक आरएसएस कार्यकर्ता की उसके वृद्ध माता-पिता के सामने हत्या कर दी गई थी.

इस हत्या में भी माकपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने का संदेह है. राज्य में भाजपा अभी तक एक छोटा राजनीतिक दल है. भाजपा ने यहां चुनावों के लिए अपने कैडरों की संख्या को बढ़ाने का काफी प्रयास किया है. और वह यूडीएफ के गढ़ में सेंध लगाने की उम्मीद कर रही है.

Advertisement
Advertisement