उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दो साल के एक मासूम बच्चे की पानी के टैंक में डूब जाने से मौत हो गई. मगर बच्चे के चाचा ने उसकी मां के अवैध संबंधों के चलते बच्चे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.
यह सनसनीखेज हत्या का मामला कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है. जहां इंद्रानगर इलाके में रहने वाले एक परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर उनके दो साल के मासूम बच्चे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया. बच्चे के चाचा ने पुलिस को बताया कि उसके भतीजे की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है. इस काम को मृतक बच्चे की मां के प्रेमी ने अंजाम दिया है.
दरअसल, इंद्रानगर इलाके में रहने वाली शांति की शादी कुछ साल पहले नारायण के साथ हुई थी. उनके दो बच्चे हैं. एक बड़ी बेटी और 2 साल का एक मासूम बेटा प्रेम सागर. शांति के संबंध में अपने पति के साथ ठीक नहीं थे. इसलिए वह नारायण को छोड़कर रामचंद्र नामक एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी.
इसी दौरान शांति के संबंध रामचन्द्र के दोस्त गुड्डू से भी हो गए. बुधवार को शांति के बेटे प्रेम सागर का जन्मदिन था. जहां शांति और गुड्डू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. और उसके बाद गुरुवार की सुबह शांति के बेटे प्रेम सागर की लाश पानी की टंकी में मिली.
पुलिस ने पाया कि प्रेम के पेट में चोट के निशान थे. जिसके चलते परिजनों ने गुड्डू पर हत्या का आरोप लगाया है. कल्याणपुर पुलिस का कहना है कि बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी.
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद गुड्डू नामक शख्स को हिरासत में ले लिया. पुलिस अब उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.