दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे बुजुर्ग शख्स को गिरफ्तार किया है, जो लोगों के साथ ठगी किया करता था. बुजुर्ग आरोपी बेहद नए तरीके से ठगी को अंजाम देता था. वो बैंकों में जाकर लोगों की पासबुक चुराता था, फिर उसी के सहारे खाते से पैसे निकाल लेता था.
दिल्ली पुलिस ने मानसरोवर पार्क इलाके से एक 62 साल के बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है. बुजुर्ग का नाम अशोक है. दरअसल अशोक दूसरे लोगों की बैंक पासबुक हासिल करने की फिराक में रहता था. वह बैंकों में जाता और मौका मिलने पर किसी भी ग्राहक की पासबुक चुराकर वहां से निकल जाता.
इसके बाद अशोक पासबुक से ग्राहक के दस्तखत की नकल करता था. जब उसके दस्तखत पासबुक से मिलने लगते थे, तब वह पासबुक लेकर बैंक में जाता और विड्रॉल से रुपये निकाल लेता था. पुलिस के पास ऐसी ठगी की कई शिकायतें आने लगी थी.
लिहाजा पुलिस ने कई बैंकों में जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक की. हर जगह सीसीटीवी फुटेज में अशोक नजर आया. पुलिस को सुराग मिल चुका था. पुलिस ने अशोक को ढूंढने के लिए एक टीम बनाई.
शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने अशोक को मानसरोवर पार्क से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अशोक के पास से एक पासबुक भी बरामद की. जिससे पता चला कि पासबुक वाले अकाउंट में कुल सात लाख रुपये जमा थे. अशोक ने पासबुक के साथ एक पासपोर्ट भी चुराया था.
पुलिस को तफ्तीश में पता चला कि अशोक पासपोर्ट की फोटो बदलकर नया एटीएम बनवाने की फिराक में था. ताकि सारा पैसा निकाल सके. लेकिन इस बार पुलिस ने अशोक को धर दबोचा.
अशोक ने अब तक दस पासबुक चुराने की बात कबूल की है. पुलिस को शक है कि अशोक ने कई और चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया होगा इसलिए अभी तफ्तीश जारी है.